Saturday, 22 July 2017

NDTV की निंदनीय करतूत, नेता जिसने सचिन पायलट को हराया, क्या यही पहचान है सांवरलाल जी की?

कल जयपुर में BJP मुख्यालय में हो रही राज्यस्तरीय पार्टी मीटिंग में राजस्थान के कद्दावर BJP नेता प्रोफेसर श्री सांवरलाल जाट की तबियत बिगड़ी ओर प्रोफेसर जाट को तुरंत SMS हिस्पिटल पहुँचाया, सभी डॉक्टर्स की मेहनत, सुभचिंतको की दुआओं से अब उनकी तबियत में सुधार है। सभी की दुआएं है कि जल्दी ही स्वस्थ होके प्रोफेसर साहब जन सेवा में कार्य मे लोटे।
     चालू बैठक में प्रोफेसर साहब की तबियत बिगड़ने की खबर राज्य ही नही राष्ट्रीय मीडिया में बड़ी खबर बनी, राज्य व देश के नेताओं ने प्रोफेसर साहब की कुशलशेम पूछी। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह व सूबे की CM श्रीमती वसुंधरा राजे खुद SMS पहुचे। इससे श्री जाट की राजनीतिक महत्वता का पता लगता है कि एक जननायक को पार्टी कितनी अहमियत देती है।
     लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनल NDTV ने तो तब हद करदी जब सूबे के कद्दावर जाट नेता जो कई बार MLA, वर्तमान अजमेर सांसद, राज्य व केंद्र सरकार के मंत्री रहने के साथ वर्तमान राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष भी कि पहचान यह कह के दी कि 'नेता जिन्होंने सचिन पायलट को हराया कि तबियत बिगड़ी'। NDTV का यह कृत्य घोर निंदनीय है तथा साथ ही किसान और मजदूर वर्ग के गाल पे तमाचा है कि उनको ही नही उनके नेताओ के प्रति भी इनकी क्या सोच है?
     मेरा NDTV से सवाल है कि क्या इन्हें कांग्रेस, गांधी परिवार, सिंधिया, पायलट के अलावा कोई नज़र आता है? कभी लूटियन जोन या कहे कि दिल्ली के बाहर का भारत दिखता है? एक बार यह चकाचक सफ़ेदी व फर्राटेदार इंग्लिश का चश्मा हटा के देखो, इससे बाहर भी एक भारत बसता है वो उस इंडिया से बहुत सुंदर है जो आप अभी तक देखते आये हो।
   

डॉ देवराज राव
लाडपुरा नागौर
8239561715
facebook.com/devladpura
twitter.com/devladpura

Saturday, 28 January 2017

पल्स पोलियो अभियान 2017 - दो बूँद जिंदगी की

आगामी 29/1/2017 दिन रविवार को पल्स पोलियो अभियान है ।

सादर निवेदन

आपके घर में 0 से 5 साल तक के बच्चे होंगे  उन्हें
पोलियो की 2 बूँद  दवा अवश्य पिलाये।

अन्य लोगों को भी जागरूक करें ।

ताकि पोलियो बिमारी से हमारा परिवार एवं देश सुरक्षित रहे ।

एक कदम देश की तरक्की में भागीदारी बनने का।
आइये हम सब मिलकर पोलियो मुक्त भारत
बनाये।
अपने बच्चे को पोलियो की दवा  पिलाये।

Wednesday, 25 January 2017

Monday, 16 January 2017

किसान केसरी- बलदेव राम मिर्धा

आज ही के दिन 17 जनवरी 1889 को ग्राम कुचेरा, नागौर में चौधरी मंगा राम जी के घर अवतरित बलदेव राम जी मिर्धा को उनकी जयंती पे हार्दिक नमन. 'किसान केसरी' के नाम से विख्यात बलदेव राम जी ने अपने सामाजिक जीवन में  किसान, मजदूर, गरीब और दीन के आर्थिक व् सामाजिक उत्थान के पावन कार्य किये और उनके प्रयासों से ही किसान-कमेरी वर्ग आज शिक्षा-अर्थ के साथ ही अन्य क्षेत्रो में इतना आगे बड पाया है. आप के शिक्षा व् भु-सुधार के क्षेत्रो में सुधार के कार्य मील के पत्थर साबित हुए. 
                                      उस महान समाज सुधारक, शिक्षाविद, भु-सुधारक को उनकी जयंती पे शत शत नमन.

Sunday, 15 January 2017

आखिरी आहुति अभियान- गरीबो के शव उनके घर फ्री पहुंचाएगी निजी एयरलाइन

देश के पूर्वोतर प्रदेशो में किफायती हवाई यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी 'इंडिगो' ने हाल ही में ''आखिरी आहुति'' नाम से एक योजना चालु की है, इसके तहत दिल्ली में काम कर रहे गरीब पूर्वोतर राज्यों के निवासियों की मौत हो जाने पे उनका शव मुफ्त में उनके घर पहुचाया जायेगा. इसमें एयरलाइन द्वारा बॉडी कार्गो का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. गोरतलब है कि दिल्ली में पूर्वोतर के 7 राज्यों के करीब 12 लाख लोग रहते है जो होटल, रेस्त्रोरेंट्स, BPO, मॉल व् अन्य कंपनियों में काम करते है. 
   दिल्ली में किसी कारणवश किसी पूर्वोतर निवासी की मौत हो जाने पे, गरीबी के कारण अधिकतर मामलो में शव उनके घर नहीं पहुच पाता और उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही उनके परिवारजनो व् रिश्तेदारो की गैर-मोजूदगी में ही किया जाता है. इस स्कीम के तहत दिल्ली पुलिस की पूर्वोतर इकाई द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद व्यक्ति के शव को कंपनी घर तक पहुंचाएगी.
    इंडिगो ने 2004 में पूर्वोतर के लिए अपनी सेवा चालुकी थी, आज यह दिल्ली से पूर्वोतर राज्यों के लिए 5 शहरों के लिए उडाने भरती है जिनमे अगरतला, छाबुआ, इम्फाल, गुवाहाटी व् डिब्रूगढ़ शामिल है.
 मानवीय भावनाओ को ध्यान में रखकर, इस अनूठी सामाजिक पहल के लिए 'इंडिगो एयरलाइन्स परिवार' को मेरा सादर नमन.

  

Saturday, 14 January 2017

मकर सक्रांति पर्व की हार्दिक सुभकामनाए

माघे मासे महादेव: यो दास्यति घृतकम्बलम।
स भुक्त्वा सकलान भोगान अन्ते मोक्षं प्राप्यति॥

सूर्य के धनु से मकर में प्रवेश के उपलक्ष में गतिमानता, मिठाई व् पतंग के त्योहार के रूप में मकर सक्रांति, सक्रांति, खिचड़ी, पोंगल, उतरायण, भोगली बिहु, शिशुर सक्रांत इत्यादि नामो से भारत के विभिन्न भागो  में मनाये जाने वाले पर्व के सुभ अवसर पे हार्दिक बधाई.