आज ही के दिन 17 जनवरी 1889 को ग्राम कुचेरा, नागौर में चौधरी मंगा राम जी के घर अवतरित बलदेव राम जी मिर्धा को उनकी जयंती पे हार्दिक नमन. 'किसान केसरी' के नाम से विख्यात बलदेव राम जी ने अपने सामाजिक जीवन में किसान, मजदूर, गरीब और दीन के आर्थिक व् सामाजिक उत्थान के पावन कार्य किये और उनके प्रयासों से ही किसान-कमेरी वर्ग आज शिक्षा-अर्थ के साथ ही अन्य क्षेत्रो में इतना आगे बड पाया है. आप के शिक्षा व् भु-सुधार के क्षेत्रो में सुधार के कार्य मील के पत्थर साबित हुए.
उस महान समाज सुधारक, शिक्षाविद, भु-सुधारक को उनकी जयंती पे शत शत नमन.
उस महान समाज सुधारक, शिक्षाविद, भु-सुधारक को उनकी जयंती पे शत शत नमन.
No comments:
Post a Comment