देश के पूर्वोतर प्रदेशो में किफायती हवाई यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी 'इंडिगो' ने हाल ही में ''आखिरी आहुति'' नाम से एक योजना चालु की है, इसके तहत दिल्ली में काम कर रहे गरीब पूर्वोतर राज्यों के निवासियों की मौत हो जाने पे उनका शव मुफ्त में उनके घर पहुचाया जायेगा. इसमें एयरलाइन द्वारा बॉडी कार्गो का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. गोरतलब है कि दिल्ली में पूर्वोतर के 7 राज्यों के करीब 12 लाख लोग रहते है जो होटल, रेस्त्रोरेंट्स, BPO, मॉल व् अन्य कंपनियों में काम करते है.
दिल्ली में किसी कारणवश किसी पूर्वोतर निवासी की मौत हो जाने पे, गरीबी के कारण अधिकतर मामलो में शव उनके घर नहीं पहुच पाता और उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही उनके परिवारजनो व् रिश्तेदारो की गैर-मोजूदगी में ही किया जाता है. इस स्कीम के तहत दिल्ली पुलिस की पूर्वोतर इकाई द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद व्यक्ति के शव को कंपनी घर तक पहुंचाएगी.
इंडिगो ने 2004 में पूर्वोतर के लिए अपनी सेवा चालुकी थी, आज यह दिल्ली से पूर्वोतर राज्यों के लिए 5 शहरों के लिए उडाने भरती है जिनमे अगरतला, छाबुआ, इम्फाल, गुवाहाटी व् डिब्रूगढ़ शामिल है.
मानवीय भावनाओ को ध्यान में रखकर, इस अनूठी सामाजिक पहल के लिए 'इंडिगो एयरलाइन्स परिवार' को मेरा सादर नमन.
No comments:
Post a Comment