कल जयपुर में BJP मुख्यालय में हो रही राज्यस्तरीय पार्टी मीटिंग में राजस्थान के कद्दावर BJP नेता प्रोफेसर श्री सांवरलाल जाट की तबियत बिगड़ी ओर प्रोफेसर जाट को तुरंत SMS हिस्पिटल पहुँचाया, सभी डॉक्टर्स की मेहनत, सुभचिंतको की दुआओं से अब उनकी तबियत में सुधार है। सभी की दुआएं है कि जल्दी ही स्वस्थ होके प्रोफेसर साहब जन सेवा में कार्य मे लोटे।
चालू बैठक में प्रोफेसर साहब की तबियत बिगड़ने की खबर राज्य ही नही राष्ट्रीय मीडिया में बड़ी खबर बनी, राज्य व देश के नेताओं ने प्रोफेसर साहब की कुशलशेम पूछी। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह व सूबे की CM श्रीमती वसुंधरा राजे खुद SMS पहुचे। इससे श्री जाट की राजनीतिक महत्वता का पता लगता है कि एक जननायक को पार्टी कितनी अहमियत देती है।
लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनल NDTV ने तो तब हद करदी जब सूबे के कद्दावर जाट नेता जो कई बार MLA, वर्तमान अजमेर सांसद, राज्य व केंद्र सरकार के मंत्री रहने के साथ वर्तमान राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष भी कि पहचान यह कह के दी कि 'नेता जिन्होंने सचिन पायलट को हराया कि तबियत बिगड़ी'। NDTV का यह कृत्य घोर निंदनीय है तथा साथ ही किसान और मजदूर वर्ग के गाल पे तमाचा है कि उनको ही नही उनके नेताओ के प्रति भी इनकी क्या सोच है?
मेरा NDTV से सवाल है कि क्या इन्हें कांग्रेस, गांधी परिवार, सिंधिया, पायलट के अलावा कोई नज़र आता है? कभी लूटियन जोन या कहे कि दिल्ली के बाहर का भारत दिखता है? एक बार यह चकाचक सफ़ेदी व फर्राटेदार इंग्लिश का चश्मा हटा के देखो, इससे बाहर भी एक भारत बसता है वो उस इंडिया से बहुत सुंदर है जो आप अभी तक देखते आये हो।
डॉ देवराज राव
लाडपुरा नागौर
8239561715
facebook.com/devladpura
twitter.com/devladpura
No comments:
Post a Comment